कानपुरः अर्पण कश्यप। आपको बता दे कि कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में रविवार को जनता कफ्र्यू लगाया गया था। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की जनता को घरों के अन्दर रह कर कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी को मात देने के लिये स्वयं जागरूक हों व दूसरो को भी जागरूक करने की बात कही थी। जिसके चलते बीती 22 मार्च को देश बंदी को लोगों ने इस अपील को सफल बनाया था जिसके बाद अब मोदी सरकार द्वारा बंदी को 25 तारीख तक और आगे बढ़ा दिया गया। साथ ही लोगों से अपील करी कि लोग ज्यादा से ज्यादा समय घर में ही व्यतीत करें और कोरोना को मात दें। किन्तु जनता ने सरकार की अपील को हल्के में लिया और लोग अनावश्यक ही रोड पर घूमते नजर आये जिसके बाद सरकार ने सख्त रूख अपनाते हुये सड़कों पर घूम रहे लोगों से सख्ती से निपटने के आदेश दिये हैं। आदेश आने के बाद कानपुर के कई थाना क्षेत्रों सघन चेकिंग अभियान चलाकर लोगों का चालान किया गया व कुछ लोगों को हिदायत दे कर छोड़ा गया। इसके अलावा जहां पर दुकानें खुली मिलीं उनको बंद कर देशहित में रहने को कहा गया और भविश्य में उल्लंघन करते पाये जाने पर कड़ी कार्रवाही की चेतावनी दी गई।