Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चार दिन से बिजली न आने पर ग्रामीणों ने विद्युत फीडर पर जमकर काटा हंगामा

चार दिन से बिजली न आने पर ग्रामीणों ने विद्युत फीडर पर जमकर काटा हंगामा

टूंडला। चार दिन से बिजली न आने पर ग्रामीणों के सब्र का बांध मंगलवार को टूट गया। ग्रामीणों ने जटपुरा विद्युत फीडर पर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव बजहेरा के ग्रामीण मंगलवार दोपहर को जटपुरा फीडर पर पहुंच गए। जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि कई गांवों में विगत चार दिन से विद्युत आपूर्ति भंग है। शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बिजली के अभाव में लोग पानी की बूंद.बूंद को तरस गए हैं। गांवों में लगे अधिकतर हैंडपंप भी खराब पड़े हैं। मजबूरन कई किलोमीटर दूर से लोग पानी लाते हैं। फीडर पर कार्यरत कर्मचारी उनकी कोई बात नहीं सुनते। आक्रोशित ग्रामीणों ने फीडर में तालाबंदी करने का प्रयास किया लेकिन कुछ बुजुर्गो ने उन्हें समझाते हुए शांत कराया। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया कि वह एकत्रित न हों और किसी भी परेशानी में उच्चाधिकारियों को फोन से सूचित करें। कोरोना का भय दिखाते हुए ग्रामीणों को वापस घर भेज दिया गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे में विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं की गई तो वह दोबारा आंदोलन करेंगे इसकी जिम्मेदारी विद्युत अधिकारियों की होगी।