Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर पालिका प्रशासन से रखी मांग

सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर पालिका प्रशासन से रखी मांग

शिकोहाबाद। नगर में सफाई कर्मचारियों को कोरोना से बचाव की किट नही मिलने से नाराज होकर नगर पालिका में हंगामा किया। इस दौरान सभासदों ने भी पालिका में बैठक कर सफाई कर्मचारियों व उनके परिवार को मॉस्क सहित अन्य जरूरी उपकरण मुहैया करने के लिए ईओ से मांग की। ईओ अवधेश कुमार ने सभी को आश्वासन दिया कि सफाई कर्मचारियों की मांग को जल्द ही पूरा कर दिया जायेगा। सफाई नायक रामौतार का कहना है कि कोरोना वायरस को देखते हुए सफाई कमचारी दिन रात महनत कर दवाओं के छिडकांव के साथ ही साफ सफाई कर रहे हैं लेकिन उन्हें बचाव के लिए कोई भी उपकरण नही दिए गए है। ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों को मास्क दे दिए गए हैं । लेकिन परिवार के लोगों को भी व्यवस्था होनी चाहिए क्योकि कर्मचारी का मास्क बच्चे भी लगा रहे हैं। जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है। ऐसे में सफाई कर्मचारियों की जिंद्गी भी अनमोल है। सफाई कर्मचारियों को जल्द से जल्द सामान दिया जाये। जिससे वह खुलकर काम कर सके। पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम ने बताया कि कर्मचारियों की सारी व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान सभासद विजय बहादुर, रॉकी यादव, गौतम यादव, समीम बाबू, हरिओम यादव, आशीष गुप्ता, सुशील जैन, पंक्षी यादव, शैलेन्द्र, इमरान मौजूद थे।