Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डॉ0 राज गुप्ता ने कोरोना से बचाव हेतु बताई सावधानियां

डॉ0 राज गुप्ता ने कोरोना से बचाव हेतु बताई सावधानियां

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। कोरोना (नोवेल कोविड-19) के संक्रमण के कारण जहां लगभग पूरे विश्व में हो हल्ला मचा हुआ है। इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिये कई तरह की सावधानियाँ जैसे-बार बार साबुन से हांथ धोना, सेनेटाइजर का प्रयोग करना, माॅस्क का उपयोग करना, छीकते-खांसते समय मुंह ढकना आदि। इस बारे में डॉ0 राज गुप्ता ने बताया कि इक्कीस दिनों का लॉक डाउन कोरोना वायरस को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है और इसकासभी को अच्छी तरह से पालन करना चाहिए यह कहना है। उन्होंने बताया कि यह वायरस हवा से नहीं फैलता बल्कि एक-दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है इस लिए यह जरूरी है कि भीड़ इकट्ठा न हो एक मीटर की दूरी बना कर रहे और हाथों को हर दो घंटे में साफ करे बाजार कम से कम जाएं।