Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पंजीकृत श्रमिक उपलब्ध कराये विवरण

पंजीकृत श्रमिक उपलब्ध कराये विवरण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सभी श्रमिकों को जिला श्रम परिवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण घोषित लाकडाउन में मजदूर घरों के लिय पलायन न करें तथा कार्य स्थल पर ही रूके रहें उनके भोजन दवाई इत्यादि की ब्यवस्था कार्यस्थल पर ही की जायेगी । लाकडाउन अवधि मे किसी का भी वेतन काटा नही जायेगा । इसके अतिरिक्त जो श्रमिक निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत हैं वह अपना बैंक खाता विवरण आधार संख्या इस नं0 9984361936, 7310298487 एवं 983800287 पर तत्काल उपलब्ध करायें।