Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में कृषि विभाग द्वारा दिये 1,53,610 रूपये की राशि

मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में कृषि विभाग द्वारा दिये 1,53,610 रूपये की राशि

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड- 19 मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को कृषि विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा 153610 रुपए की धनराशि जनपद कानपुर देहात के उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव द्वारा अपनी 1 दिन की वेतन की  धनराशि भेंट की गई।
जिलाधिकारी ने इस कार्य में सहयोग करने हेतु उनका आभार व्यक्त करते हुए जनपदवासियों से अपील की है कि वह कोरोना कोविड-19 महामारी में अपना योगदान करे जिससे कि कोरोना बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाये जा सके। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल, भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।