Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुस्बा महमूद बनी मिस फेयरवेल

मुस्बा महमूद बनी मिस फेयरवेल

2017.03.18.3 ssp modlingखुशनुमां एमजी की स्टूडेंट आॅफ द इयर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। महात्मा गांधी बालिका महाविद्यालय में आयोजित फेयरवेल पार्टी के दौरान जंतु विज्ञान की छात्राओं ने एक दूसरे के साथ जमकर धमाल मचाया। पूर्वाद्व की छात्राओं ने अपने सीनियरर्स को इस बधाई के साथ स्मृति स्वरूप गिफ्ट भेंट किए।
जंतु विज्ञान विभाग में परास्नातक कक्षाओं में अध्ययनरत एमएससी प्रथम वर्ग की छात्राओं एमएससी उत्तरार्ध की छा़त्राओं को फेयरवेल पार्टी दी। सांस्कृतिक परंपराओं और फिल्मी गानों पर धमाल मचाने के साथ-साथ छात्राओं ने एमएससी उत्तरार्ध की मुस्बा महमूद को मिस फेयरवेल और स्टूडेंट आॅफ द इयर का खिताब खुशनुमां को चुना। छात्राओं ने अपनी साथियों को स्मृति स्वरूप गिफ्ट आदि भी भंट किए। इस दौरान काॅलेज के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे जिनमें प्रमुख रूप से डाॅ. प्रीति ग्रोवर, डाॅ. रीता दीक्षित, डाॅ. मधु मेहरा, शिवकुमार और बाॅबी आदि मौजूद रहे।