Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कलश लेकर निकली 51सौभाग्यवती महिलाएं

कलश लेकर निकली 51सौभाग्यवती महिलाएं

2017.03.18.4 ssp kalashगौशाला क्षेत्र में शुक्रवार से भागवत कथा हुआ शुभारम्भ
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के गौशाला क्षेत्र प्रांगण में शुक्रवार से श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ किया गया। इससे पूर्व इक्यावन सौभाग्यवती महिलाओं ने मंदिर श्री बिहारीजी महाराज की पूजा अर्चना कर नगर के प्रमुख मार्गो से भव्य कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में नगर के गणमान्यों की मौजूदगी खास रही।
घंटाघर चैराहा स्थित मंदिर श्री बिहारी जी महाराज प्रांगण से शुरू हुई कलश यात्रा शास्त्री मार्केट, गंज चैराहा, सेंट्रल चैराहा होते हुए कम्पनी बाग स्थित गौशाला क्षेत्र में जाकर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा में सौभाग्यवती शालिनी अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, मिताली अग्रवाल, देवी चरन अग्रवाल, श्याम सिंह यादव, सत्यवीर गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, किशोर अग्रवाल, राम अग्रवाल, धर्मेद्र शर्मा, सुनीला शर्मा आदि मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक महंत श्री बिहारी महाराज मुन्नालाल शास्त्री द्वारा भागवत कथा का श्रवण कराया जाएगा। वहीं भागवत कथा के परीक्षित सुुरेद्र प्रकाश अग्रवाल और उनकी पत्नी गीता अग्रवाल हैं।
बाबा नींब करौरी की सप्तम् स्थापना दिवस पर श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ
फिरोजाबाद। वहीं नगर के हनुमानगढ़ स्थित बड़े हनुमान मंदिर में परम पूज्य संत बाबा श्री नींव करौरी की मूर्ति स्थापना के सप्तम् बार्षिकोत्सव के अवसर पर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
संत बाबा नींव करौरी की सप्तम् बार्षिक उत्सव पर बडे हनुमान मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। शोभायात्रा राधा कृष्ण मंदिर सदर बाजार से प्रारम्भ होकर घंटा घर चैराहा, गंज मौहल्ला, डाकखाना चैराहा एवं कोटला रोड होते हुये हनुमान मंदिर प्रांगण में पहुंची। वहीं वेद मंत्रोच्चारण के द्वारा कलशों की स्थापना की गई। कथा का शुभारम्भ मंदिर मंहत जगजीवनराम मिश्र (इन्दु गुरू जी) ने दीप प्रज्जवलन कर किया। श्री बृंदावन धाम से पधारे आचार्य पदम चन्द्र उपाध्याय ने अपने श्रीमुख से कथा का वर्णन किया। इस अवसर पर अमर अग्रवाल, अमर शर्मा, नवीन शर्मा, मुकुल पारासर, पदम गुप्ता, हरिओम मिश्रा, मुकेश गुप्ता, प्रदीप दीक्षित उर्फ कल्लू, आशू अग्रवाल, राजेश अग्रवाल सहित सभी रामभक्तों की भीड मौजूद रही।