Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 15 अप्रैल से राशन कार्ड धारकों को मिलेगा पांच किलो निःशुल्क चावल- डीएम

15 अप्रैल से राशन कार्ड धारकों को मिलेगा पांच किलो निःशुल्क चावल- डीएम

फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने समस्त उप जिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिए हैं कि अप्रैल माह के दौरान जिन राशन कार्ड धारक का अंगूठा मैच नहीं हुआ है। उन कार्ड धारकों को प्रॉक्सी से (गेहूं व चावल) का वितरण 12 अप्रैल को कराया जाए। साथ ही 15 अप्रैल से सभी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो चावल पूर्णतया निःशुल्क वितरित कराये जाने के निर्देश दिये है।
कोरोना महामारी समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जिले के पात्र ग्रहस्थी व अंत्योदय योजना के सभी राशन कार्ड धारकों को 15 अप्रैल से फ्री में चावल प्रति यूनिट पांच किलोग्राम की दर से वितरण किया जाएगा। ई-पॉश मशीन में जिनका किसी कारणवश अंगूठा नहीं आएगा उनको 26 अप्रैल को वितरण किया जाएगा। डीएम ने नोडल अफसरों को तैनाती की है। कोरोना के चलते गरीबों को चावल निःशुल्क मुहैया कराया जायेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जिले के चार लाख 28 हजार 307 कार्ड धारक योजना के पात्र होगे। डीए के निर्देश पर क्षेत्रिय खाध अधिकारी सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया जिले के सभी अंत्योदय व पात्र ग्रहस्थी के कार्ड धारकों को पांच किलोग्राम प्रति यूनिट फ्री में चावल मिलेगा।