Sunday, May 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर पालिका अध्यक्ष ने किया भारत तिरंगा शौर्य यात्रा का शुभारंभ

नगर पालिका अध्यक्ष ने किया भारत तिरंगा शौर्य यात्रा का शुभारंभ

हाथरस। आतंक के विरुद्ध नए भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति के प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में नगर पालिका परिषद द्वारा नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता चौधरी के नेतृत्व में ‘भारत तिरंगा शौर्य यात्रा’ का आयोजन किया गया। इस तिरंगा यात्रा की शुरुआत वसुंधरा एंक्लेव स्थित कैंप कार्यालय से हुई, जो माँ बौहरे देवी मंदिर पर सम्पन्न हुई। तिरंगा यात्रा में सभासदगण, कार्यकर्ता, नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारीगण भारी संख्या में शामिल हुए। नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता चौधरी ने कहा कि मोदी सब बहनों का भाई है, अच्छी करी पाकिस्तान की ठुकाई है। उन्होंने भारतीय सेना के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दृढ़ नेतृत्व के लिए आभार व्यक्त किया।
श्वेता चौधरी ने कहा कि यह ऑपरेशन नए भारत की अदम्य शक्ति, अटूट संकल्प और मातृशक्ति की रक्षा के प्रति पूरे देश की सामूहिक भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत की सैन्य नीति और सीमाओं की सुरक्षा के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों के रणबांकुरों के अतुलनीय पराक्रम, अद्वितीय शौर्य और निस्वार्थ सेवा भाव पर समूचा देश गौरवान्वित है। इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेश दिवाकर सहित नगर पालिका के सभी सभासदगण उपस्थित रहे।