Sunday, May 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » थाना दिवस में एसएसपी और डीएम ने फरियादियों की सुनी समस्याएं

थाना दिवस में एसएसपी और डीएम ने फरियादियों की सुनी समस्याएं

शिकोहाबाद। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में थाना नसीरपुर में जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के आदेश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी शिकोहाबाद गजेंद्र सिंह को निर्देशित किया कि राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त रूप से टीम बनाकर मौके पर भेज कर प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराये। उन्होंने कहा कि थाने पर आने वाली प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लें और उनका त्वरित समाधान करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय स्तर पर ही निस्तारित करें। थाना दिवस के दौरान शिकायतकर्ता बृज किशोर पुत्र जगदीश ने अवैध रूप से कब्जा किए चकमार्ग को खाली कराने के लिए बताया जिस पर जिलाधिकारी ने गम्भीरता से उप जिलाधिकारी शिकोहाबाद व एसएचओ को संयुक्त रूप से मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही करने के आदेश दिए। शिकायतकर्ता विजेन्द्र सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह ने खाद के गढढे मौजा हरिहा पर अवैध कब्जे की शिकायत दी। जिस पर जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिए कि संयुक्त रूप से मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही करें। इस दौरान उप जिलाधिकारी शिकोहाबाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी सहित तहसील कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। वहीं थाना शिकोहाबाद पर एसडीएम गजेंद्र सिंह और सीओ प्रवीन कुमार ने समस्याओं को सुना।