Sunday, May 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य का आरेडिका एवं फोर्ज्ड व्हील प्लांट रायबरेली का दौरा

रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य का आरेडिका एवं फोर्ज्ड व्हील प्लांट रायबरेली का दौरा

रायबरेली। रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य (उत्पादन इकाई) संजय कुमार पंकज ने आज आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका) एवं फोर्ज्ड व्हील प्लांट रायबरेली का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा सहित अन्य उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की और बीते वर्ष के रिकॉर्ड उत्पादन हेतु बधाई दी। श्री पंकज ने फोर्ज्ड व्हील प्लांट में पहियों के उत्पादन को वर्तमान में 60,000 व्हील प्रति वर्ष करने और आने वाले वर्षों में इसे 80,000 व्हील और उससे अधिक तक ले जाने के निर्देश दिए। उन्होंने उत्पादन क्षमता में सतत वृद्धि और अवसंरचना विकास पर बल दिया।
दौरे के दौरान उन्होंने शेलशॉप, बोगीशॉप, व्हीलशॉप एवं फर्निशिंग शॉप का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कोच वेल्डिंग की गुणवत्ता, साइडवॉल निर्माण, लेजर कटिंग मशीन, कोच रूफ वेल्डिंग आदि की बारीकियों को समझा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मशीनों की कार्य दक्षता का अवलोकन किया और कर्मचारियों से संवाद करते हुए उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आरेडिका में हाल ही में लगी नई मशीनों के संचालन तंत्र का विशेष रूप से अवलोकन किया। साथ ही फिनिशिंग शॉप में सामान्य यात्रियों के लिए बनाए जा रहे दीन दयालु कोच, स्लीपर कोच तथा वन्दे भारत कोच के प्रोटोटाइप का भी निरीक्षण किया।
फोर्ज्ड व्हील प्लांट में उन्होंने उत्पादन विस्तार और अधोसंरचना विकास के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर आरेडिका एवं फोर्ज्ड व्हील प्लांट के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से पीसीएमई विवेक खरे, पीसीएमएम राजीव खंडेलवाल, पीएफए बी.एल. मीना, पीसीईई मनोज कुमार जिंदल, पीसीई सत्य प्रकाश यादव, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी अकमल वदूद, पीसीपीओ रूपेश श्रीवास्तव, पीसीएमओ डॉ. आभा जैन तथा फोर्ज्ड व्हील प्लांट के प्रधान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल प्रियदर्शी शामिल रहे।