Sunday, May 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसानों को भुगतान न मिलने पर अनशन की चेतावनी

किसानों को भुगतान न मिलने पर अनशन की चेतावनी

» भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
पवन कुमार यादव: उरई, जालौन। जिले के किसानों और गौवंश पालकों को उनके मेहनत का वाजिब भुगतान न मिलने पर नाराजगी जताते हुए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा डकोर के पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं समाजसेवी पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत (करमेर) ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो वे आगामी दिनों में अनशन पर बैठेंगे। पुष्पेन्द्र सिंह ने कहा कि लंबे समय से किसानों और गौवंश पालकों को उनके दावों का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे उन्हें आर्थिक संकट और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारी लगातार किसानों को नजरअंदाज कर रहे हैं और केवल आश्वासन देकर मामले को टाल रहे हैं। ज्ञापन सौंपते समय उन्होंने कहा कि प्रशासन और अधिकारी मद में चूर हैं और किसानों के अपमान को गंभीरता से नहीं ले रहे। अब किसान और ज्यादा अपमान नहीं सहेंगे। यदि शीघ्र भुगतान नहीं हुआ, तो हम सभी मिलकर अनशन पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं, लेकिन आज वही सबसे अधिक उपेक्षित हैं। अधिकारी आंख मूंदकर बैठे हैं, जिससे किसानों में निराशा और आक्रोश बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह आंदोलन किसी भी प्रकार से राजनीतिक नहीं है, बल्कि किसानों के हक की लड़ाई है।
ज्ञापन सौंपते समय कई स्थानीय किसान और समर्थक भी उनके साथ उपस्थित थे, जिन्होंने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि सात दिनों के भीतर किसानों की मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई, तो जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन अनशन की शुरुआत की जाएगी।