मथुरा। उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण की 106वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्राधिकरण की विगत 104वीं और 105वीं बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की गई। प्राधिकरण सचिव ने जानकारी दी कि बड़े आवासीय, व्यावसायिक एवं अन्य श्रेणियों के भूखंड स्वामियों से रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की स्थापना हेतु दुगुनी धनराशि जमानत के रूप में ली जा रही है। साथ ही प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आवासीय व अनावासीय संपत्तियों की ई-नीलामी हेतु पंजीकरण खोले जाने की प्रक्रिया जारी है। भारत सरकार की स्कीम फॉर स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 2024-25 की गाइडलाइंस के तहत भवन निर्माण और विकास उपविधियों में संशोधन का अनुपालन किया जा रहा है। बैठक में नए प्रस्ताव भी रखे गए। ग्राम जुल्हेंदी और कोन्हई में होबल वृंदावन टाउनशिप नामक नई टाउनशिप के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। लगभग 62 एकड़ में विकसित की जा रही इस टाउनशिप के लिए अब तक 52 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है। इसमें आवासीय, अनावासीय भूखंडों के अलावा क्लब, स्कूल, पार्क, हेल्थ सेंटर, पुलिस चौकी और अन्य यूटिलिटी सेवाएं शामिल होंगी। सभी आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सीवर, जलनिकासी और विद्युत लाइन भूमिगत होंगे। चर्चा उपरांत डीपीआर को शर्तों के साथ स्वीकृति प्रदान की गई। एक अन्य प्रस्ताव में इसी टाउनशिप के अंतर्गत ग्राम जुल्हेंदी और कोन्हई में क्रय की गई 24.16 हेक्टेयर भूमि का भू-उपयोग कृषि से आवासीय में परिवर्तन करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे उत्तर प्रदेश टाउनशिप नीति 2023 के अंतर्गत स्वीकृति दी गई। रुकमणी विहार आवासीय योजना के अंतर्गत, उन भू-स्वामियों को भूखंड देने का प्रस्ताव भी पारित किया गया जिनकी भूमि का अधिग्रहण नहीं हुआ है, लेकिन जहां विकास कार्य पहले से किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त, ग्राम रॉल तहसील सदर की खसरा संख्या 740/2 पर स्थित एक पंजीकृत बजट होटल की भूमि का भू-उपयोग कृषि से व्यावसायिक में परिवर्तन का प्रस्ताव रखा गया। वहीं, मैसर्स हाई स्काईसन रियल्टी एलएलपी द्वारा गोवर्धन तहसील के खसरा संख्या 343 की भूमि का उपयोग कृषि से आवासीय में परिवर्तन कराने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। इन दोनों मामलों में आयुक्त ने सशर्त प्रक्रिया पूर्ण कर शासन को भेजने के निर्देश दिए। बैठक में उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, नगर आयुक्त जग प्रवेश, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, सचिव अरविंद द्विवेदी, ओएसडी प्रसून्न द्विवेदी, वरिष्ठ कोषाधिकारी मुन्ना लाल शुक्ल, अधिशासी अभियंता अजय कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण की 106वीं बोर्ड बैठक हुई संपन्न