Sunday, May 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नोडल अधिकारी ने गोशाला का किया निरीक्षण

नोडल अधिकारी ने गोशाला का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद। नोडल अधिकारी विशेष सचिव नगर विकास विभाग अरूण प्रकाश ने शनिवार को जलेसर रोड स्थित कान्हा गौशाला और सांती गौशाला का निरीक्षण किया। कान्हा गौशाला का निरीक्षण करते हुए उन्हे अवगत कराया कि इसका संचालन नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा किया जा रहा है। यहां पर कुल 286 गौवंश संरक्षित पाए गए। जिसमें 6 नर व 280 मादा हैं। कान्हा गौशाला की कुल क्षमता 300 गौवंशों की है। निरीक्षण के दौरान भूसा,हरा चारा व दाना उपलब्ध पाए गए। गौ आश्रय स्थल पर गौवंशों को गर्मी व लू से बचाव हेतु पर्दे कूलर व पंखा लगे हुए पाए गए। सीसीटीवी कैमरों से गौवंशों की निगरानी भी की जा रही है। नोडल अधिकारी द्वारा गौ आश्रय स्थल पर गौवंशों को चना व गुड भी खिलाया गया। इसके बाद नोडल अधिकारी सांती गौशाला भी गए जहां उन्हे बताया गया कि यह गौशाला 350 गायों की क्षमता से युक्त है। परंतु वर्तमान में 128 गायें है। जिसमें 109 मादा व 19 नर है। यहां पर उन्होने गायों को गुड खिलाया व तिलक भी लगाया। उन्होने सम्बन्धितों निर्देशित किया कि व्यापक मात्रा में वृक्षारोपण यहां किया जाए। जिससे गौवंशों को अनुकूल वातावरण प्रदान किया जा सकें। इस दौरान उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आदि मौजूद रहें।