Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राशन कोटेदार पर दबंगई का आरोप

राशन कोटेदार पर दबंगई का आरोप

कानपुर, अर्पण कश्यप। जरौली फेस-1 में नरपत नगर इलाके में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में कोटेदार सिद्धगोपाल द्विवेदी पर कम राशन देने, असमय दुकान खोलने का व अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगा आज मंगलवार सुबह जमकर हंगामा काटा। राशनकार्ड धारक क्षमा तिवारी ने बताया कि उसके घर में तीन यूनिट हैं। जिसके हिसाब उसे 9 किलो गेंहू मिलना चाहिये पर कोटेदार मुझे केवल साढ़े सात किलो ही राशन देता हैं।
वही जब कोटेदार का मन होता हैं। तब दुकान खोल कर राशन बाॅटने लगता हैं आज भी करीब 50 लोग सुबह 5 बजे से ही लाईन में लगे थे। सुबह के 9ः30 बजे कोटा बंद होने की जानकारी दी जा रही हैं।
जिससे अक्रोशित होकर सभी राशनकार्ड धारकों ने मिलकर कोटेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

https://www.youtube.com/watch?v=WhLJDgfFSsw&feature=youtu.be