Friday, November 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 71 जमातियों का क्वारेन्टाइन समय हुआ पूरा भेजे गये होमटाउन

71 जमातियों का क्वारेन्टाइन समय हुआ पूरा भेजे गये होमटाउन

कानपुर, अर्पण कश्यप। कोरोना कोविड-19 से जूझ रहे प्रशासन को शनिवार थोड़ी राहत मिली जब कानपुर क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों, मदरसों से ड़िटेक्ट कर लाये गये 71 जमातियों को उनके गृह जनपद भेजा गया।
आपको बता दे कि कानपुर नगर से धरपकड़ कर लाये गये जमातियों में 71 जमातियों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाये गये थें बावजूद इसके इनको एतिहात के तौर पर 14 दिन के क्वारेन्टाइन के लिये रखा गया था। जिनकी सारी रिर्पोट निगेटिव आने पर इन सबको इनके गृहजनपद में बस द्वारा भेजा जा रहा हैं।
इस बारे में कानपुर के सीएमओ ने बताया की ये सभी अलग- अलग स्थानों से जैसे बाॅदा, दिल्ली व बिजनौर आदि से हैं जिन्हे बस द्वारा भेज दिया गया हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=DKkJlCvnGNs&feature=youtu.be