Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उपजिलाधिकारी मैथा ने शिवली कस्बे में का औचक निरीक्षण किया

उपजिलाधिकारी मैथा ने शिवली कस्बे में का औचक निरीक्षण किया

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। उपजिलाधिकारी मैथा रामशिरोमणि द्वारा आज नगर पंचायत शिवली कस्बे में साफ सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया। जहाँ सभी कर्मचारी कार्य पर उपस्थित मिले। आज सोमवार कस्बा शिवली के सुभाष नगर में उपजिलाधिकारी व अधिशाषी अधिकारी एमएल गौतम ने साफ सफाई का निरीक्षण किया। जिसमें सभी कर्मचारी कार्य करते पाए गए। सुभाष नगर में सफाई कर्मचारी राजेश नन्हकी, गांधी नगर में रेखा, सुशील व सफाई नायक अमित, दिनेश मौके पर पाए गए उपजिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों की प्रशंसा की।