Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सैफई सीओ का वीडियो हुआ वायरल महामारी है कोरोना कुछ भी न तुम करोना

सैफई सीओ का वीडियो हुआ वायरल महामारी है कोरोना कुछ भी न तुम करोना

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जिले में एक एैसे खुश दिल ऑफिसर है जो अपने अनोखे अंदाज में कोरोना के ऊपर बनाया गाना सैफई में तैनात सीओ चन्द्रपाल सिंह की बात करते है जो पुलिस ऑफिसर के साथ-साथ एक गायक भी है सीओ चन्द्रपाल सिंह अपराधियों के लिए जितने खतरनाक है उतने ही आम जनमानस के लिए एक बड़ी ईमानदारी की मिसाइल भी है।
तो आज वैश्विक महामारी की चपेट में पूरी दुनिया है। तो वहीं पुलिसिया विभाग लाॅकडाउन का पालन कराने हेतु तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है सीओ चन्द्रपाल ने स्टार मेकर पर गाना लोड करते हुए कोरोना महामारी पर अपनी टोन वायरल की ऐसा ही नहीं गाने में लाॅकडाउन के अलावा कोरोना से कैसे बचा जाए, डिस्टेंस, हाथों को धोए जैसे तमाम बचाव कड़ियों को जोड़कर प्रसार किया है। सुनिए-

https://www.youtube.com/watch?v=bb7fhJsF_D8&feature=youtu.be