Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिकायत मिलने पर एसडीएम मैथा ने शिवली कस्बे का किया औचक निरीक्षण

शिकायत मिलने पर एसडीएम मैथा ने शिवली कस्बे का किया औचक निरीक्षण

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी मैथा ने आज शिवली कस्बे का किया औचक निरीक्षण जहां पर साफ-सफाई व्यवस्था परखी। वही कस्बा निवासी के द्वारा कूड़ा डंपिंग को लेकर शिकायत उपजिलाधिकारी से की गई थी जिसको उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुंच कूड़ा डंपिंग को बस्ती से हटाकर दूसरी जगह डंप करने के निर्देश दिए। आपको बता दे कि देव नगर के विजय मिश्रा द्वारा कूड़ा डंपिंग को लेकर शिकायत की गई थी। जिसे उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ने तत्काल अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित कर सफाई कर्मचारियों से वहां से हटवाने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने कस्बे के चार वार्डो शंकर नगर, देवनगर, निराला नगर, जवाहर नगर का निरीक्षण किया। जिसमे सफाई व्यवस्था दुरस्त पाई गई। वही शंकर नगर में एक जगह पटिया टूटने की शिकायत की गई थी जिसको अधिशाषी अधिकारी शिवली ने बताया कि लॉक डॉउन के समाप्त होने पर जहाँ-जहाँ पटिया टूटी है उसको ठीक करा दिया जाएगा। जवाहर नगर में गौरी शंकर पटेल द्वारा कबाड़ का सामान नालियों में न फैलाये जाने की चेतावनी दी गयी कि जिसको लेकर कबाड़ नालियों में जमा हो जाता है जिससे बीमारियां होने का डर रहता है। दो दिन में यदि अपना रवैया नहीं बदला तो एफआईआर दर्ज कर दिया जाएगा। जवाहर नगर में बन रहे एमआरएफ सेंटर का भी उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि व अधिशाषी अधिकारी एमएल गौतम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सफाई नायक दिनेश कुमार, अमित कुमार, अनिल कुमार सफाईकर्मी कुँवर लाल, मदन, अनुराग व अंकित आदि उपस्थित मिले।