शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर में करीब आधा दर्जन संस्थाओं द्वारा गरीब असहाय लोगों को खाना मुहैया कराया जा रहा है। अब इन संस्थाओं में से दो संस्थाओं रोटी बैंक एवं कल्पतरु ट्रस्ट द्वारा हर रोज बांटे जा रहे खाद्य सामग्री की सहायता बंद करने की बात कही है। आखिर इन संस्थाओं ने एकदम ऐसा कड़ा फैसला क्यों लिया। यह वह संस्थाएं एवं उनके लोग ही बता सकते है। वही इस संबंध में उप जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह ने कहा कि यदि कोई संस्था भोजन एवं खाद्य सामग्री बांटना बंद करना चाहती है। तो वह अपना काम तुरंत वापस ले सकते हैं। प्रशासन के पास उसके एवज में पूरा प्रबंधन है। सभी को सहायता तुरंत मिलेगी तथा कच्ची सामग्री इन लोगों को मुहैया कराई जाएगी। एसडीएम के अनुसार अभी तक विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा प्रशासन को प्रतिदिन लगभग 1000 खाने के पैकेट मुहैया कराई जा रही थी। यदि यह लोग अपना काम बंद करते हैं। तो प्रशासन कम्युनिटी किचन एवं अन्य संसाधनों से राशन सामग्री में बढ़ोतरी करने के लिए सक्षम है।