Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मनरेगा के तहत बन रही सड़क को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष, सात घायल

मनरेगा के तहत बन रही सड़क को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष, सात घायल

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला बैनी गांव में मनरेगा के तहत बन रही सड़क को लेकर दो पक्षो में हुए विवाद में दोनों पक्षो में जमकर लाठी डंडे और गोलियां चली, घटनाक्रम में दो महिलाओ समेत सात लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।
हमले में घायल हुई ग्रामीण संध्या ने बताया कि हमारे गांव में मनरेगा के तहत सड़क बनाई जा रही है जो कि हमारे खेतो से होकर निकाली जा रही है जिस बात का हम लोगो ने विरोध किया तो ग्राम प्रधान समेत कई लोगों ने हम लोगों पर हमला कर दिया और लाठी डंडों से मारना पीटना और गोलियां चलाना शुरू कर दिया जिससे हम लोग घायल हुये है।
जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि थाना इकदिल पुलिस के द्वारा अस्पताल में इलाज के लिए सात घायलों को लाया गया है। डॉक्टरों की टीम के द्वारा सभी घायलों का इलाज करवाया जा रहा है। घायलों की स्थिति सामान्य है।