Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्तर प्रदेश से अन्य राज्य जाने व आने हेतु जनसुनवाई पोर्टल पर करे आवेदन: डीएम

उत्तर प्रदेश से अन्य राज्य जाने व आने हेतु जनसुनवाई पोर्टल पर करे आवेदन: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत घोषित लाकडाउन की अवधि में अन्य राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में अवरूद्ध कामकारों, श्रमिकों आदि की वापसी के अन्तर्गत शासन द्वारा दिये गये निर्देशों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इच्छुक व्यक्तियों की वापसी हेतु पास निर्गत किये जाने के लिए जनसुनवाई पोर्टल पर तथा एन्ड्राइड एप पर आवेदन किये जाने की सुविधा दी गयी है। जो भी व्यक्ति (जो व्यक्तिगत रूप से या दूसरों की मदद से) बाहर जाने के इच्छुक है, जनसुनवाई पोर्टल अथवा एन्ड्राइड एप पर उत्तर प्रदेश से अन्य राज्य जाने हेतु और अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश आने हेतु लिंक्स के माध्यम से स्पष्ट रूप से अपना नाम, पहचान प्रकार, आधार संख्या, पहचान चिन्ह, सम्पर्क नम्बर, समूह के व्यक्तियों के नाम, अन्य प्रदेश में मूल पते की तहसील व जनपद का नाम, गंतव्य राज्य आदि का विवरण भर कर अपना पंजीकरण करा सकते है। उन्होंने बताया कि अन्य राज्य/केन्द्रशासित प्रदेशों के अन्तर्गत जनपद में अवरूद्ध ऐसे व्यक्तियों, जो वापसी के इच्छुक हो, को जनसुनवाई पोर्टल http://jansunwai.up.nic.in/ अथवा android app पर आपवेदन/पंजीकरण कराने की कार्यवाही की जाये।