Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कुटीर उद्योग स्थापित करने हेतु करे आवेदन 24 मई तक: संजीव कुमार सिंह

कुटीर उद्योग स्थापित करने हेतु करे आवेदन 24 मई तक: संजीव कुमार सिंह

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित ”प्रधानमंत्री रोजगार स्रजन कार्यक्रम“ के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में 20000 तक की आबादी में कुटीर उद्योग स्थापित करने के लिये उत्पादित/सेवा इकाई के अन्तर्गत उपरोक्त योजना के पोर्टल पर अपन दिनांक-24 मई 2020 तक सायं 5ः00 तक कर सकते हैं। उत्पादित/सेवा इकाई के अन्तर्गत क्रमशः 25.00 लाख एवं 10.00 लाख तक सामान्य वर्ग को 25 प्रतिशत एवं अन्य सभी वर्गों एवं महिलाओं के लिये 35 प्रतिशत का मार्जिन मनी अनुदान देय है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इच्छुक पुरूष/महिलाऐं जिनकी उम्र कम से कम 18 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता- 8 वीं पास अनिवार्य है या अधिक उम्र के पालिटेक्निक/आई0टी0आई0 प्रशिक्षित बेरोजगार एवं परम्परागत कारीगर को वरीयता प्रदान की जायेगी इच्छुक लाभार्थी http://www.kviconline.gov.in/ पोर्टल पर निम्न औपचारिकताओं जिसमें पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (सामान्य एवं महिला के लिये आवश्यक नहीं है।),  अनापत्ति (ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित), प्रोजेक्ट रिपोर्ट, मार्कशीट के साथ आवेदन आनलाईन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय दिवस में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय (बैंक आफ इण्डिया के प्रथम तल) नियर-चिटिकपुर चैराहा रनियां कानपुर देहात से सम्पर्क करें।