Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संसद भवन में उठाया पानी का मुद्दा

संसद भवन में उठाया पानी का मुद्दा

2017.03.25 12 ravijansaamna
बुके देकर डा. मयंक भटनागर को सम्मानित करते समाजसेवी असलम भोला।

फिरोजाबाद सेवा समिति के असलम भोला ने किया सम्मानित
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिक्षाविद् डा. मयंक भटनागर ने पानी बचाओ विचार गोष्ठी में फिरोजाबाद में पानी की समस्या कैसे हल हो और कैसे फिरोजाबाद की जनता को स्वच्छ पानी मिले, इस विषय पर संसद भवन के सभागार मेें इस समस्या को विचारों के माध्यम से उठाया। मयंक भटनागर के प्रयासों को सराहनीय बताते हुए समाजसेवी द्वारा उनको सम्मानित किया गया। फिरोजाबाद सेवा समिति के सचिव समाजसेवी असलम भोला व किड्स कार्नर स्कूल की छात्रा मलाला ने डा. मयंक भटनागर को स्मृति चिन्ह व बुके देकर सम्मानित किया। पानी बचाओ गोष्ठी में आयोजकों ने आमंत्रित किया, जिससे फिरोजाबाद के सभी आमजन गौरवांवित हैं।क्योंकि कई वर्षो से फिरोजाबाद की जनता पानी की समस्या से जूझ रही है। गन्दी नालियों से पानी की पाइप लाइन आ रही है। उससे घरों में गन्दा पानी आ रहा है। जिसके पीने से डायरिया की बीमारी फैल रही है। हमें स्वच्छ और साफ पानी चाहिये, जिससे आमजन स्वस्थ रहें। छात्रा मलाला ने कहा कि बेवजह पानी को बर्बाद न करें। इस अवसर पर किड्स कार्नर की प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर, दीपक गुप्ता व मुन्ना अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।