कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। कानपुर देहात का एक मात्र सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज़ 91.2 ऍफ़ एम कल से एलपीसी के सहयोग से शुरू कर रहा है एक नया कोरोना जागरूकता कार्यक्रम “कोरोना गाथा”। कार्यक्रम कोरोना गाथा सप्ताह से सातो दिन प्रसारित किया जाएगा, जिसका प्रसारण सोमवार को 12.20 मिनट दोपहर में और बाकी दिनों में शाम के 7.05 मिनट पर पुनः प्रसारण होगा। सामुदायिक रेडियो की कोआर्डिनेटर राधा शुक्ला बताती है कि कोरोना गाथा कार्यक्रम में हम शामिल करेंगे। अपने सरकारी चिकित्सकों को धर्म गुरुओं को, समुदाय के लोगो को, साथ ही हमारे प्रशासनिक अधिकारियों को। कोरोना गाथा में सामुदायिक रेडियो वक़्त की अवाज़ के श्रोता जानेंगे कि कोरोना वायरस कैसे एक दूसरे से फैलता है।
इसके प्रमुख लक्षण क्या है, कैसे हम पहचान करे कि क्या हम कोरोना वायरस से संक्रमित है या हमे आम बीमारी के लक्षण है और किस प्रकार हम खुद को सुरक्षित रख सके। इसी के साथ हमारे धर्म गुरुओं के द्वारा हम किस प्रकार अपनी आस्था के साथ खुद को घर मे रखकर अपनी आस्था के प्रति अपनी श्रद्धा समर्पित कर सके। तो सुनना न भूले कल से ही 12.20 मिनट पर कार्यक्रम “कोरोना गाथा” केवल और केवल आपके अपने बाजे 91.2 एफ एम सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज़ में। यह एक अभियान है जो कि आठ सप्ताह तक के लिए किया जाएगा।