Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सम्मानित हुए राजीव डोगरा ‘विमल’

सम्मानित हुए राजीव डोगरा ‘विमल’

कांगड़ा/हिमाचल प्रदेश, जन सामना ब्यूरो। कांगड़ा के युवा कवि राजीव डोगरा ‘विमल’ को साहित्य एक्सप्रेस तथा आदित्य संस्कृत पत्रिका ने डॉ अन्नपूर्णा भदौरिया श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान 2019 से सम्मानित किया। उनको यह सम्मान उनकी साहित्य सेवाओं के लिए सम्पादक भानु शर्मा के द्वारा दिया गया। सम्मान मिलने पर उनके पिता हंसराज माता सरोज कुमारी और बड़े भाई पीएचडी शोधकर्ता अमित डोगरा, रविंदर नरयाल खण्ड स्त्रोत केंद्रीय समन्वयक खण्ड कांगड़ा के बी.आर.सी, कुल्लू के साहित्यकार तथा संस्कृति के संरक्षक राज शर्मा और शिमला के साहित्यकार रोशन जसवाल ने अत्यंत खुशी व्यक्त की तथा राजीव को ऐसे ही अपने जिले और हिमाचल का नाम रोशन करने के लिए उत्साहित किया।