Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भूसा बैंक में ग्राम प्रधान व जनपदवासियों ने बढ़ चढकर किया भूसा दान: डीएम

भूसा बैंक में ग्राम प्रधान व जनपदवासियों ने बढ़ चढकर किया भूसा दान: डीएम

ग्राम प्रधान एवं सम्मानित जनपदवासियों द्वारा स्वेच्छा से भूसा बैंक में दान हुआ 3012 क्विटल भूसा: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने भूसा बैंक का संचालन किया गया है जिसके अन्तर्गत ग्राम प्रधान एवं सम्मानित जनपदवासियों द्वारा भूसा स्वेच्छा से बैंक में भूसा दान किया गया। जनपद में कुल ग्राम पंचायत 640 जिसमें भूसा बैंक में भूसा दान किये जाने वाली ग्राम पंचायत 196, ग्राम प्रधानों द्वारा भूसा बैंक में प्राप्त भूसा 2360 क्विन्टल, सम्मानित नागरिक 14, सम्मानित नागरिकों द्वारा भूसा बैंक में प्राप्त भूसा 652 क्विटल, कुल प्राप्त भूसा 3013 क्विटल प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कि भूसा बैंक में ग्राम प्रधान व जनपदवासियों ने बढ़ चढकर भूसा दान किया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड अकबरपुर के अन्तर्गत कुल ग्राम पंचायत 59 जिसमें भूसा बैंक में भूसा दान किये जाने वाली ग्राम पंचायत 17, ग्राम प्रधानों द्वारा भूसा बैंक में प्राप्त भूसा 200 क्विन्टल, सम्मानित नागरिक 1, सम्मानित नागरिकों द्वारा भूसा बैंक में प्राप्त भूसा 25 क्विटल, कुल प्राप्त भूसा 225 क्विटल। इसी प्रकार अमरौधा विकास खण्ड के अन्तर्गत कुल ग्राम पंचायत 73 जिसमें भूसा बैंक में भूसा दान किये जाने वाली ग्राम पंचायत 25, ग्राम प्रधानों द्वारा भूसा बैंक में प्राप्त भूसा 262 क्विन्टल, सम्मानित नागरिक 2, सम्मानित नागरिकों द्वारा भूसा बैंक में प्राप्त भूसा 70 क्विटल, कुल प्राप्त भूसा 332 क्विटल, डेरापुर विकास खण्ड के अन्तर्गत कुल ग्राम पंचायत 55 जिसमें भूसा बैंक में भूसा दान किये जाने वाली ग्राम पंचायत 22, ग्राम प्रधानों द्वारा भूसा बैंक में प्राप्त भूसा 305 क्विन्टल, सम्मानित नागरिक 2, सम्मानित नागरिकों द्वारा भूसा बैंक में प्राप्त भूसा 22 क्विटल, कुल प्राप्त भूसा 327 क्विटल, झींझक ब्लाक में कुल प्राप्त भूसा 121 क्विटल, मैथा ब्लाक में 168 क्विटल, मलासा ब्लाक में 369, राजपुर ब्लाक में 442, रसूलाबाद ब्लाक में 186, सन्दलपुर में 313, सरवनखेडा ब्लाक में 529 क्विटल भूसा प्राप्त हुआ है।