Friday, November 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अपने घर पर प्रातः 7 बजे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर करें योग: डीएम

अपने घर पर प्रातः 7 बजे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर करें योग: डीएम

अपने परिवार के साथ योगाभ्यास करते हुए 03 से 05 मिनट की अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर करे अपलोड: जिलाधिकारी
प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आयुष सोसाइटी की वेबसाइट पर लाॅगिंन कर करें रजिस्ट्रेशन: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत कोविड-19 कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों के दृष्टिगत अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2020 के अवसर पर सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का अनुपालन करते हुए अधिकारियों, कर्मचारियों को अपने घर पर ही 21 जून को प्रातः 7 बजे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाये जाने हेतु सामान्य योगाभ्यास क्रम के अनुसार अपने परिवार के साथ योगाभ्यास करते हुए 03 से 05 मिनट की अपनी वीडियो क्लिप/फोटो #Yogawith CMYogi #MyLifeMy Yoga के साथ अपने सोशल मीडिया फेसबुक, ट्यूटर, इन्टाग्राम, यूट्यूब पर अपलोड करे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि योग के माध्यम से स्वास्थ्य को बढाते हुए प्रतिरोधक क्षमता को बढाना, तनाव से राहत प्रदान करना और योगाभ्यास से भलाई की भावना को बढ़ावा देना। इसके अतिरिक्त प्रदेश स्तर व जनपद स्तर पर योग दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें प्रतिभाग करने हेतु प्रतिभागियों को दो चरणों में कार्यवाही जिसमें प्रथम चरण में योगाभ्यास करते हुए अपनी 03 से 05 मिनट की वीडियो को सोशल मीडिया एकाउन्ट पर अपलोड करना होगा तथा अपलोड/पोस्ट करते समय से अनिवार्य रूप से #Yogawith CMYogi का उपयोग करना होगा तथा उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी के सोशल मीडिया पेज/हैण्डिल्स को टैग करना होगा। द्वितीय चरण में आयुष कवच एप का प्रयोग कर रहे प्रतिभागियों हेतु एप पर लाॅगिंन कर रजिस्ट्रेशन/पंजीकरण करने का विकल्प उपलब्ध रहेगा। जो प्रतिभागी इस एप का प्रयोग नही कर रहे है वे उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी लखनऊ की वेबसाइट www.ayushup.in पर लाॅगिंन कर रजिस्टेªशन/पंजीकरण कर सकते है। उक्त प्रतियोगिता में 5 वर्ष से 60 वर्ष के अधिक आयु के स्वस्थ्य सभी व्यक्ति भाग ले सकते है।
जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले व्यक्तियों को पुरस्कार दिये जाने की व्यवस्था भी दी गयी हैं। जिसके अनुसार राज्य स्तर पर विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार 30 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 11 हजार एवं जनपद स्तर पर विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 2100, द्वितीय पुरस्कार 1100 तथा तृतीय पुरस्कार 501 रूपये दिये जायेंगे। उक्त श्रेणी के पुरस्कारों को प्रदान करने हेतु प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान निर्धारित करने हेतु यह प्रतिबन्ध रहेगा कि राज्य स्तर पर कम से कम एक हजार प्रतिभागियों का पंजीकरण हो यदि इससे कम प्रतिभागी प्रतिभाग करते है तो इस श्रेणी के उस वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान का निर्धारण नही किया जायेगा। इसी प्रकार जनपद स्तर पर न्यूनतम 100 प्रतिभागियों का पंजीकरण होना अनिवार्य है तथा यदि 100 से कम प्रतिभागी प्रतिभाग करते है तो इस श्रेणी के उस वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का निर्धारण नही किया जायेगा। उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी की वेबसाइट www.ayushup.in पर उपलब्ध है। जिस पर लाॅगिंन कर प्रतियोगिता से सम्बन्धित समस्त जानकारियां प्राप्त की जा सकती है। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों के समस्त अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश दिये है साथ ही अपने विभाग/कार्यालय से कम से कम 100 वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कराये।