Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आखिर हमलावरों पर क्यो नहीं हो रही कार्यवाही

आखिर हमलावरों पर क्यो नहीं हो रही कार्यवाही

प्राण घातक हमले में गम्भीर रूप से घायल रामू को नहीं मिल रहा इंसाफ
अझुवा/कौशाम्बी, राहुल चौधरी। सैनी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अझुवा वार्ड नं 7 मौलाना आजाद नगर बहुवा में बीते दिनों 5 जुलाई को गांव के कुछ दबंगो ने रामू पुत्र रामआसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था जिसमे रामू गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी सूचना रामू के भाई ने अझुवा चौकी में लिखित दी थी।
रामू के परिजनों के मुताबिक जो तहरीर दिया गया उसे चौकी के एक सिपाही द्वारा फाड़ कर दूसरी तहरीर लिखवाया गया। जिसमें एफआईआर में मामूली धारा लिख कर पुलिस ने इतिश्री कर दी जबकी रामू की हालत अब भी गम्भीर है। परिजनों और गांव के लोगों का कहना है कि हमले वाले दिन से आज तक पुलिस एक भी बार मौके पर नहीं आई है। जिससे दबंगों के हौसले बड़े हुये है। किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने से नाराज परिजन ने अपनी शिकायत पुलिस अधीक्षक से करने को कहा।
जबकी पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कर की जा चुकी है जिसमे मुख्य रूप से दिनेश, अखिलेश पुत्र छोटेलाल, रविचन्द पुत्र स्व बाबूलाल, विमलेश पुत्र हीरा लाल है। लेकिन अभी तक इनकी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है जिससे भुक्तभोगी का परिवार सहमा हुवा है।
कल दोपहर बाद रामू की अचानक बहुत ज्यादा तबियत सीरियस हो गयी। जिसको आनन-फानन में जिला अस्पताल मंझनपुर में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया हैं।