कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आईसीएसई की हाईस्कूल की परीक्षा में एकांश बाजपेयी ने स्कूल टॉप किया है। एकांश बाजपेयी ने कक्षा 10वीं परीक्षा में 98 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
शुक्रवार को आईसीएसई की परीक्षा का परिणाम आ गया। परिणाम से पूर्व छात्र.छात्राएं उत्साहित थे। अपेक्षा से कम नंबर आने का डर भी था। साइबर कैफे और मोबाइल पर परिणाम देखने के बाद टॉप 10 में जगह पाने वाले छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक खुशी से झूम उठे।
आईसीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में मर्सी मेमोरियल स्कूल के छात्र एकांश बाजपेई ने 98 फीसदी अंकों के साथ स्कूल टॉप किया है। स्कूल टॉप छात्र एकांश बाजपेई ने कहा कि वह आगे चलकर आईआईटी के लिए तैयारी करेगा। उसने अपनी इस सफलता के लिए पूरा श्रेय अपने माता-पिता, बड़ी बहन नव्या बाजपेई एवं स्कूल के अध्यापकों को दिया है। साथ ही छात्र ने कहा कि मेरी पढ़ाई में मेरे दादाजी ने भी मेरा बहुत सहयोग किया है। वहीं छात्र के पिता अनुज बाजपेई बिजनेसमैन है तथा मां साधना बाजपेई सरकारी स्कूल में अध्यापिका है। वह शुरू से ही पढ़ाई में मन लगाकर पढ़ाई करता था। छात्र की इस सफलता के लिए परिवारीजनों में खुशी की लहर है।