आगराः जन सामना ब्यूरो। यदि आप कोरोना को मात देना चाहते हैं तो अपने इम्यूनिटी को स्ट्रांग करें । जिसके लिए हमें ना केवल इम्यूनिटी के बढ़ने के साधन को दिमाग में रखना होगा बल्कि उन चीजों को को भी अपने ध्यान में रखना होगा जिनसे इम्यूनिटी वीक होती है यह चर्चा चल रही थी वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट के साप्ताहिक कार्यक्रम आपके सवाल हमारे जवाब में जिसमें अध्यक्ष प्रतिभा जिन्दल ने इम्यूनिटी को कोरोना की वैक्सीन बताया।
न्यूट्रीशनिस्ट पायल सेठ ने अदरक, हल्दी, दालचीनी, कालीमिर्च, शहद, नींबू के साथ साथ प्राॅपर शेड्यूल व डाइट को भी इम्यूनिटी को बढ़ाने में सहायक बताया।
ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट विनीता ने, चाय कहां तक नुकसानदायक है विषयक अपने प्रश्न के माध्यम से जाना तो बताया गया कि चाय अपने जीवन में जहर का काम कर रही है वहीं एस्ट्रोलाॅजर हिमाशु अग्रवाल ने हैल्दी ड्रिंक्स कहां तक कारगर है इस विषय में जाना।इस अवसर पर मुंबई से इं. हर्ष अग्रवाल, आलोक कृष्ण अग्रवाल, अमन चैहान, अनिल कुमार, अरुण सिंह, दीप्ति अग्रवाल, ध्रुव गुप्ता, ललित शर्मा, मुकेश अग्रवाल, नीति मित्तल, पंडित मुकेश शर्मा, शुभम अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, वीके गोयल, प्रांजल जिंदल उपस्थित रहे।