⇒आवारा जानवरों से हर रोज तमाम लोग होते हैं घायल!
कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा क्षेत्र में आवारा जानवरों का आतंक देखने को मिल रहा है और हर रोज लोगों के चुटहिल होने के मामले प्रकाश में आते रहते हैं। आज की बात करें तो क्षेत्र के कर्रही इलाके में सड़क पर पड़े कचरे को खाने के लिये साँड़ और गाय आपस में लड़ रहे थे इस दौरान पास ही में खेल रहे दो बच्चे उनकी चपेट में आ गये और दो बच्चे चुटहिल हो गये।
बच्चों के नाम 10 वर्षीय विशाल व 1 वर्ष की सृष्टि बताये गये हैं दोनों को गंभीर चोटे आयी हैं। दोनों बच्चों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
क्षेत्रीय लोगों की माने तो घरों में पालतू गायों से दूध निकाल कर अवारा छोड़ देते हैं जो कि सड़कों पर अराजकता फैलाती हैं और घूम घूम कर लोगो को चुटहिल करतीं हैं। कई मामले ऐसे भी प्रकाश में आये हैं जिनमें गाय मालिकों से शिकायत की तो वो लड़ने झगड़ने पर उतारू हो गये।
वहीं नगर निगम की बात करें तो अवारा जानवरों को अभियान चलाकर पकड़ने के बाद छोड़ देते हैं। इससे जानवर पालकों की मनमानी जारी है और खामियाजा राहगीरों अथवा पार्को में खेल रहे बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।