Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गौ संरक्षण केन्द्रों में भूसे, पानी आदि की सभी व्यवस्थायें रहे दुरस्त: डीएम

गौ संरक्षण केन्द्रों में भूसे, पानी आदि की सभी व्यवस्थायें रहे दुरस्त: डीएम

कानपुर देहात। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोविड-19 कोरोना वायरस, गौसंरक्षण के सम्बन्ध में सभी एसडीएम, ईओ के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने निर्देशित किया कि कोरोना महामारी के चलते अपने अपने क्षेत्रों में सोशल डिस्टेसिंग का कडाई से पालन कराया जाये तथा लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करे तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते जो कंटेनमंेट जोन में सख्ती के साथ पालन कराया जाये तथा वहां के लोगों को खाद्य सामग्री लेने में कोई समस्या नही होनी चाहिए। वहां पर सैनेटाइजेशन का कार्य लगातार कराया जाये तथा साफ सफाई पर ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि हर नगरीय निकाय में फागिंग मशीन होनी चाहिए तथा जहां कही खराब हो तो उसे ठीक कराये तथा सही प्रकार से फागिंग करायी जाये। वहीं जिलाधिकारी ने नगर पंचायत अकबरपुर द्वारा रोस्टर के हिसाब से फागिंग न कराये जाने पर वरिष्ठ लिपिक को कडी नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित किया कि रोस्टर के हिसाब से फागिंग कराये अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। वहीं जिलाधिकारी ने जनपद में गौ संरक्षण केन्द्र संचालित है उसमें भूसे, पानी आदि की समस्या नही होनी चाहिए। गौ संरक्षण केन्द्रों में पशुओं की जहां कही संख्या कम हो गयी है तो उसे देख ले तथा पशुओं की संख्या कम नही होनी चाहिए तथा गौ संरक्षण केन्द्रों में लगे हुए कर्मचारियों का वेतन समय से दिया जाये तथा बरसात के चलते जहां कही कीचड़ आदि हो गया हो तो वहा पर बालू अथवा माटी डलवा दे जिससे कि पशुओं को दिक्कत न हो तथा पशुओं की पशु चिकित्सकों द्वारा प्रतिदिन देख रेख सही प्रकार से की जाये तथा कही से शिकायत नही मिलनी चाहिए। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर इस मौके पर एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एसडीएम राजीव राज, रामशिरोमणि, अंजू वर्मा, ऋषिकान्त राजवंशी, आरसी यादव, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, आदि उपस्थित रहे।