⇒मोबाइल, टीवी व इंटरनेट का सपरिवार नहीं करेंगे उपयोग
फिरोजाबाद। तकनीकी उत्पादों के बहुतायत में प्रयोग करने की आदत के चलते परिवारिक सदस्यों में आपसी संवाद के गतिरोध को समाप्त करने के उद्देश्य से आरएसएस कार्यकर्ता रविवार को टीवी, मोबाइल व इंटरनेट जैसे साधनों का 24 घंटे प्रयोग बंद कर ई-उपवास करेंगे। साथ ही पारिवारिक सदस्यों के साथ अधिकतम समय व्यतीत करते हुए इस दिन के लिए निर्धारित की गई दिनचर्या का पालन करेंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कुटुंब प्रबोधन गतिविधि के द्वारा ब्रज प्रांत में ई-उपवास कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शनिवार की रात 12 बजे से रविवार की रात्रि 12 बजे तक ई-उपवास करने वाले परिवारों के सदस्य टीवी मोबाइल एवं इंटरनेट का उपयोग नहीं करेंगे। सहविभाग कार्यवाह ब्रजेश यादव ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बढ़ते चलन से जहां विभिन्न प्रकार के कार्य करने में सुगमता आई है। वहीं इसके दुष्प्रभाव के तौर पर उपयोगकर्ता इंटरनेट आधारित कार्यक्रमों और गेम्स के मनोरंजन की लत में डूबते जा रहे हैं। परिवार एवं इष्ट-मित्रों से व्यक्तिगत संपर्क करने की अपेक्षा आभासी दुनिया में खोए रहते हैं। परिवारों में बच्चों, बुजुर्गों एवं अन्य स्वजन संबंधियों से सहज हास्य-विनोद एवं चर्चा के समय में कमी आती जा रही है। जिससे घरों के वातावरण उदासीन और तनाव भरे रहने लगे हैं। जिसके दुष्परिणाम पारिवारिक विघटन एवं कई प्रकार की अप्रिय घटनाएं भी बहुतायत में देखने में आती हैं। अभिभावकों द्वारा बच्चों से संवाद-हीनता में कमी होने से उनका भावनात्मक विकास सही ढंग से नहीं हो पाता है। जिससे बच्चों के सफल जीवन की संभावनाएं बाधित हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय जीवन शैली में साधनों को सीमित वरीयता दी गई है। भोगवादी जीवन की भर्त्सना करते हुए संयमित जीवन की महत्ता स्वीकारी गई है। जिसके लिए शास्त्रों में विभिन्न प्रकार के व्रतों और उपवासों का विधान रखा गया है।