मीरजापुर। पूरे जिले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ललही छठ का व्रत एवं पूजन किया गया। माताएं अपने पुत्र के दीर्घायु होने की कामना में इस व्रत को रखती और पूजन करती है कृष्ण के बड़े भाई बलराम की जयंती पर यह पर्व मनाया जाता है यह त्यौहार पेड़ एवं प्रकृति से जुड़ा हुआ है इस व्रत में महुआ के पत्तों महुआ से और प्रकृति द्वारा प्रदत अन्न एवं अन्य सामग्री द्वारा विधिवत पूजा की जाती है।