सासनी। भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने को लेकर ज्योतिषाचार्यों के अनुसार जन्मोत्सव रोहिणी नक्षण और तिथि में ही मनाया जाना चाहिए।
श्रीकृष्णजन्माष्टमी मनाए जाने की जानकारी देते हुए साध्वी सीमा सिद्धी किशोरी श्रीधाम वृदावन ने मंगलार को बताया कि भरणी नक्ष़्ात्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के वृत का संकल्प ले और वृत जपानुष्ठान का महात्म 12 अगस्त बुधवार को मध्य रात्रि वृत का पारण एवं जन्मोत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण जन्मस्थली मथुरा में भी 12 अगस्त का ही जन्मोत्सव मनाया जाएगा।