फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ सादगी एवं हर्षोंल्लास के साथ कोविड-19 से बचाव की पूर्णतयाः व्यवस्थाओं के साथ मनाया जायेगा।
इसके लिए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिकारियों को नगरों में विशेष सफाई व्यवस्था और आयोजन स्थलों व प्रमुख मार्गों पर चूना इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिए है। उन्होने यह भी निर्देश दियंें है कि 14 अगस्त की रात्रि को सार्वजनिक स्थलों एवं महापुरूषों की प्रतिमाओं आदि की पर्याप्त साफ-सफाई कर लाइटिंग लगाया जाना सुनिश्चित करें। सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने सरकारी कार्यालयों पर लाइटिंग करवाया जाना सुनिश्चित करें। समस्त सरकारी एवं अद्र्व सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयांें एवं शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण का कार्यक्रम प्रातः 09 बजे पूर्णतयाः सोशल डिस्टेसिंग के साथ किया जायेगा। तदोपरांत प्रातः 10 से 12 बजे तक जिला प्रोवेशन अधिकारी, उपजिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा नामित चिकित्साधिकारी द्वारा राजकीय बाल संरक्षण गृह में किशोरों के स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण कराकर उन्हे वस्त्र आदि का वितरण किया जायेगा।
उन्होने सभी स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के सम्मान हेतु नगर आयुक्त, अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका, नगर पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी आदि सम्बन्धित अधिकारियों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के अथवा निकटतम अचंल के स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सादर आमंत्रित कर लेंगे और उनके यथोचित सम्मान की व्यवस्था की जायें। उन्होने कहा कि इस महामारी के दौर में सभा आदि करना उचित नही होगा। इन सभी कार्यक्रमोें के दौरान कोविड-19 के सभी नियमों जैसे सामाजिक दूरी, मास्क का उपयोग, हैण्ड वाशिंग आदि का विशेष ध्यान रखा जाये।