⇒फैक्ट्री मे लाखो रूपये की नकली शराब पकडी, एक आरोपी गिरफ्तार
⇒एसएसपी ने टीम को 15 हजार रूपये देने की घोषणा
शिकोहाबाद। गुरूवार देर रात्रि को मुस्तफाबाद रोड पर स्थित पुरातन कालेज के समीप पुलिस ने रात्रि में चैकिंग के दौरान लाखो रूपए कि छापामारी कार्यवाही में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। कार्यवाही के दौरान एक शराब माफिया को पकड़ लिया गया वहीं तीन भाग जाने में सफल हो गए।
एसपीआरए राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि पूर्व में घटित घटनाओं के अनावरण व अपराध नियंत्रण करने के दिशा निर्देशों पर सीओ इंदु प्रभा सिंह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सुनील कुमार तोमर ने अपनी टीम के उपनिरीक्षक अंजीश कुमार मय टीम के साथ स्वतंत्रता दिवस के अलर्ट को लेकर गुरूवार देर रात्रि में चैकिंग के दौरान नकली शराब बनाने बनाने की फैक्ट्री में छापामारी कार्यवाही की। जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा, वहीं तीन आरोपी भाग जाने में सफल हो गए। पुलिस ने मौके से नकली शराब बनी हुई 166 क्वार्टर, 350 लीटर नकली शराब नाजायज, 1200 रैफर फाइटर मार्का, 6000 बिंडीज मार्का रैफर, 2218 खाली क्वार्टर, नकली ढक्कन 9800 के अलावा अन्य उपकरण बरामद किया। पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले आई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बीरपाल बघेल पुत्र सोने लाल बघेल निवासी दिवायची शिकोहाबाद बताया। वहीं फरार हुए अभियुक्तों में नीटू यादव निवासी नौकटा, शिकोहाबाद, रामनरेश निवासी दिवायची, विवेक शास्त्री निवासी शिकोहाबाद है जो रात्रि का मौका पाकर भागने में सफल हो गए। वहीं एएसपी सचिंद्र पटेल ने पुलिस टीम को 15000 रुपए देने की घोषणा की। बताया कि शिकोहाबाद में काफी समय बाद इतनी मात्रा मे शराब पकडी गई है। बताया कि ये लोग नकली शराब बनाकर पैकिंग कर बेचने का कार्य करते हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में है। पुलिस ने युवक के खिलाफ शराब की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।