फिरोजाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कैलादेवी सेंटर पर मंगलवार को पूर्व मुख्य प्रशासिका दिवंगत राजयोगिनी डॉ. दादी प्रकाशमणि के सम्मान में 13 वें स्मृति दिवस को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाकर भाव भीनी पुष्पाजंलि अर्पित की गई।
इस मौके पर सेंटर की संचालिका सरिता दीदी ने कहा कि ईश्वरीय सेवा को जीवन का अभिन्न अंग बना लेना चाहिए। बिना किसी भेदभाव के निस्वार्थ भाव से की गई सेवा फलीभूत होती है और जीवन में पुण्य अर्जित होता है। दादी प्रकाशमणि का संस्मरण अनोखा है। दादी मानव समुदाय को सदैव यही शिक्षा देती थी कि वे हर परिस्थिति में संयमित जीवनशैली अपनाकर बुराइयों का त्याग करें। कार्यक्रम में खुशी बहन, इनाम सिंह, सीए राकेश गोयल तथा ध्रुव कुमार आचार्य आदि मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » बिना किसी भेदभाव के निस्वार्थ भाव से की गई सेवा हमेशा फलीभूत होती है-सरिता दीदी