Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्रीन पार्क स्टेडियम में डेन प्रीमियर लीग सीजन-8 का शानदार आगाज

ग्रीन पार्क स्टेडियम में डेन प्रीमियर लीग सीजन-8 का शानदार आगाज

2016-10-16-1-sspjs-chandanकानपुर, चन्दन जायसवाल। आईपीएल की तर्ज पर शहर में खेले जा रहे डीपीएल-8 के पहले दिन बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। ग्रीन पार्क स्टेडियम में डेन प्रीमियर लीग सीजन-8 का आगाज बेहद शानदार रहा। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संदेश के साथ शुरू हुए इस आयोजन का उद्घाटन केस्को एमडी सेल्वाकुमारी जे ने रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए इस आयोजन को खूब सराहा और कहा कि समाज में बेटियों को सम्मानजनक स्थान मिलना चाहिए, जिसकी वो हकदार हैं। पहला मैच किंग्स इलेवन एवं नाइट राइडर टीम के बीच मैच खेला गया। इसमें किंग्स इलेवन की टीम ने टाॅस जीतकर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें डेन नाइट राइडर की शुरूआत अक्रामक रही लेकिन खराब बल्लेबाजी के चलते उसे हार का सामना करना पड़ा। ंिकग्स इलेवन ने 19 रनों से मैच को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं दूसरा मैच डेन वाॅरियर्स और डेन सुपरकिंग्स के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेन वाॅरियर्स की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर महज 132 रन बनाए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी डेन सुपरकिंग्स की टीम ने महज 17 ओवर में ही 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 5 विकेट से डेन वाॅरियर्स को हरा दिया। मैच आॅफ द मैच डेन सुपरकिंग्स के खिलाड़ी मो. सलमान रहे। उन्होंने एक विकेट लेकर 29 रनों की शानदार पारी खेली। मुख्य अतिथि महिला थानाध्यक्ष पूनम अवस्थी ने विजयी टीम को पुरस्कार देते हुए कहा कि ये बेहद खुशी की बात है कि यह आयोजन का उद्देश्य बेटियों को लेकर केन्द्रित है। आज समाज में पुरूषों की तरह महिलाएं भी चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में सफलतापूर्वक काम कर रही है। इसलिए बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। डीपीएल-8 आयोजन समिति के चेयरपर्सन संजीव दीक्षित ने कहा कि अगला मैच कल सुबह किंग्स इलेवन और सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।