हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस कप्तान विक्रांत वीर के निर्देशन में पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे, अभियान के तहत कोतवाली सदर पुलिस द्वारा जंगलों में विचरण करने वाले सूअरों को पकड़ कर चोरी कर ले जाने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया गया है, और इनके कब्जे से एक तमंचा व छुरा आदि भी बरामद किया गया है। कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए सीओ सिटी रामशब्द यादव ने बताया कि कोतवाली सदर पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे| अभियान के तहत गांव खोड़ा हजारी निवासी राजेश कुमार पुत्र दयाराम द्वारा कल कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, कि उसके घर के सामने खेतों में से उसके दो जानवरों सूअरों को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं। जिसके खुलासे हेतु कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा प्रयास करते हुए बीती रात्रि को गश्त व चैकिंग के दौरान मथुरा रोड पर आरपीएम स्कूल के पास से दो लोगों को एक जानवर को ले जाते हुए पकड़ा है। पकड़े गए लोगों ने पुलिस को अपने नाम रोहित पुत्र बिरजू निवासी खोड़ा हजारी व भानु पुत्र राजपाल सिंह निवासी कांशीराम कॉलोनी बताया है।
पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक चाकू तथा एक जानवर रस्सी में बंधा हुआ सूअर बरामद किया है। सूअर चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी जगदीशचंद्र, एसआई राजेश कुमार यादव, हैड कांस्टेबल अफसर खान शामिल थे।