Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सैनी कोतवाली क्षेत्र अझुवा में वाहनों की हुई जबरदस्त तलाशी

सैनी कोतवाली क्षेत्र अझुवा में वाहनों की हुई जबरदस्त तलाशी

अझुवा/कौशाम्बी, राहुल चौधरी। कानून व्यवस्था चुस्त और दूरस्थ रखने के उद्देश्य से जिले की पुलिस द्वारा सड़कों पर उतर कर संदिग्ध वाहनों सहित अन्य वाहनों की सघन चेकिंग किया गया।
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी अभिनंदन सिंह के निर्देशानुसार सुबह से ही सर्किल आफिसर सिराथू रणवीर सिंह के मार्गदर्शन में नगर पंचायत अझुवा पुलिस चौकी इंचार्ज विजय कुशवाहा मय हमराहियों जिले के कनवार बॉर्डर पर वाहनों को रुकवा कर उनकी गहनता से चेकिंग की गई। कुछ लोगों को चेतावनी दी गई हाईवे में पड़ने वाले शराब के ठेकों पर भी पुलिस ने पहुंचकर संदिग्ध लोगों की जांच की, पुलिस ने हालांकि कागजात के नाम पर किसी को तंग नहीं किया केवल वाहनों व उसके चालकों कि तलाशी ली। पुलिस की सक्रियता देखकर लोंगो ने संतोष प्रकट किया हैं।