Saturday, June 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिकोहाबाद में गांव-गांव घूमी राहुल संदेश यात्रा

शिकोहाबाद में गांव-गांव घूमी राहुल संदेश यात्रा

2016-10-16-3-sspjs-skcजगह-जगह हुआ जोशीला स्वागत-वाहनों का लंबा काफिला भी संग चला
सरकार आने पर बिजली बिल हाफ-किसानों का कर्जा होगा माफ-अंजनी यादव
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार राहुल गांधी की संदेश यात्रा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी के नेतृत्व में मुख्य अतिथि एआईसीसी आब्जर्वर एवं पूर्व सांसद अंजनी कुमार यादव एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबैर खान के साथ शिकोहाबाद की ओर रवाना हुयी। इस दौरान विधायक प्रत्याशी शशि शर्मा संग आठ से दस वाहनों का लंबा काफिला भी इनके साथ आगे बढ़ रहा था।
सर्वप्रथम राहुल संदेश यात्रा का आसफाबाद चैराहा के ग्राम मौढ़ा में मनोज भटेले के नेतृत्व में स्वागत किया गया। जहां राहुल गांधी के संदेशों से मुख्य अतिथि एआईसीसी आब्जर्वर एवं पूर्व सांसद अंजनी कुमार यादव ने अवगत कराया। उसके बाद रसीदपुर कनैटा पर राजीव दुबे के नेतृत्व में सभा हुुयी। जहां काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हुयीे। गांव नगला श्रोतिय में रामगोपाल राजौरिया व शेरा राजौरिया के नेतृत्व में सभा का आयोजन कर राहुल सन्देश यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। मक्खनपुर पर ग्राम प्रधान बिलाल के नेतृत्व में जनसभा का आयोजन किया गया। जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबैर खान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि राहुल गांधी गांव गांव यह संदेश दे रहे हैं किसानों का बिजली बिल हाफ, कर्जा माफ कराने के लिये कांग्रेस पूरी तरह तैयार है। आगामी विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का सारा कर्जा माफ और बिजली बिल हाफ किया जायेगा। इसके लिये अभी से किसानों तक उनका यह संदेश पहुंचाया जा रहा है। ग्रामीणों ने राहुल संदेश यात्रा टीम संग कांग्रेस जिलाध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद गांव गोविंदपुर में रवि यादव के नेतृत्व में सभा हुई। मोहिनीपुर में अमर सिंह, अंगदपुर में विजेंद्र यादव भोले, दरगाहपुर में लक्ष्मण तिवारी, लभउआ में अनुराग भारद्वाज के नेतृत्व में सभा आयोजित कर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं राहुल सन्देश यात्रा में चल रहे मुख्य अतिथि एआईसीसी आब्जर्वर एवं पूर्व सांसद अंजनी कुमार यादव एवं राष्ट्रीय सचिव जुबैर खान का भी जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने बताया कि आज यात्रा का शिकोहाबाद में पहला दिन है 17 और 18 को भी यहां के गांवों का भ्रमण होगा। इसके बाद 19, 20 व 21 को टूण्डला, 22 व 23 को फिरोजाबाद के अलावा 26 व 27 को जसराना विधानसभा का भ्रमण करेगी। आगे बताया कि राहुल सन्देश यात्रा को किसानों का अपार समर्थन मिल रहा है और किसान अपना दर्द बांट रहा है। वहीं राहुल संदेश यात्रा के दौरान आठ से दस गाड़ियों का काफिला भी विधायक प्रत्याशी शशि शर्मा संग गांवों में घूम रहा था। राहुल संदेश यात्रा के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी के साथ एआईसीसी आब्जर्वर एवं पूर्व सांसद अंजनी कुमार यादव एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबैर खान, विधायक प्रत्याशी शशि शर्मा, श्यामबाबू यादव, चंद्रकांत यादव, शिकोहाबाद नगर अध्यक्ष विवेक चड्डा, मुकेश गौड़, जितेंद्र तिवारी, सतेंद्र यादव, नितिन श्रीवास्तव, श्रीमती कुमुद कुलश्रेष्ठ, सुगर सिंह लोधी प्रधान, राजपाल सिंह कुशवाह मक्खनपुर प्रधान, जिला महासचिव कल्लू यादव, वीरेंद्र सिंह, मयंक गोयल, विवेक तिवारी कन्हैया, श्रवण कुमार पंजाबी, धीरेंद्र शर्मा आदि के साथ काफी संख्या में कांग्रेसी साथ चल रहे थे।