Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किशोरी को अगवा कर ले जाने के मामले में पुलिस ने लिखी अपहरण की रिपोर्ट

किशोरी को अगवा कर ले जाने के मामले में पुलिस ने लिखी अपहरण की रिपोर्ट

किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा जिला अस्पताल
राठ/हमीरपुर, जन सामना। मझगवां थाने के एक गांव में बीती रात तीन युवकों ने घर में सो रही एक किशोरी को उठाकर ले गए थे। पिता ने आरोपित किया था के युवकों ने उसकी पुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद बदहवास अवस्था में छोड़ गए। सोमवार की देर रात पुलिस ने जांच के बाद तीन युवकों के विरूद्ध घर में घुसकर अपहरण कर किशोरी को ले जाने समेत हरिजन एक्ट अन्य धाराओं में मुकादमा पंजीकृत किया है। थानाध्यक्ष रामजीत गौड़ ने बताया कि किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी। गांव के दलित किशोरी के पिता ने बताया कि रविवार की रात वह नहर में मछली पकड़ने गया था। घर पर उसकी पत्नी व बच्चे टीवी देख रहे थे। टीवी देखने के दौरान उसके बच्चे और पत्नी अलग अलग कमरे में सो गए। आरोपित करते हुए बताया कि आधी रात के समय गांव के तीन युवक चंद्रभान लोधी, आकाश लोधी और शैलेंद्र लोधी उसके घर की दीवार फांद कर अंदर घुस आए। आरोपित किया किया कि युवकों ने उसकी नाबालिग पुत्री का मुंह दबाकर उसे अगवा कर लिया और उसे गांव के बाहर ले गए। आरोपित किया था कि आरोपितों ने सामूहिक बलात्कार किया।