Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मौदहा में किसानों का प्रदर्शन

मौदहा में किसानों का प्रदर्शन

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। किसानों की समस्याओं को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मौदहा को सौपते हुये बताया कि पिपली मे प्रदर्शन कर रहे, किसानों पर हुए लाठीचार्ज में दोषी अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाये। किसान नेताओ ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया किसान विरोधी अध्यादेश तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाये। इसी के साथ ही अन्ना पशुओं को तत्काल संरक्षित कर किसानों की फसल को बचाया जाए व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना द्वारा किसानों की फसलों के हुए नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मेहरबानी करें।इसके अतिरिक्त बैंकों द्वारा किसानों का किया जा रहा उत्पीड़न समाप्त कर किसानों के बंद पडे खाते तत्काल खुलवाने के साथ ही किसान सम्मान निधि का भुगतान शीध्र कराया जाये, और किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की व्यवस्था की जाये। अंत में भारतीय स्टेट बैंक शाखा मौदहा के फील्ड आफीसर कोमल बाबू पर भ्रष्टाचार और दबंगई करने के आरोप लगाते हुए, उनके केबिन में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की है जिसके चलते उनके द्वारा की जा रही अनैतिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।इस दौरान रमेश चंद्र कुशवाहा ब्लॉक अध्यक्ष मुस्कुरा, रामराज जिलाध्यक्ष भा.कि.यू.हमीरपुर. कबीर उददीन, रामपाल कुशवाहा, कामता प्रसाद लरौंद, फिरोज खान, रामबली सहित लगभग तीन दर्जन यूनियन के लोग मौजूद रहे।