मौदहा/हमीरपुर। आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के यूथ फेडरेशन व स्टूडेंट्स फेडरेशन के युवाओं ने पार्टी के जिला सह सचिव जमाल मंसूरी के नेतृत्व में ग्यारह सूत्रीय मांगों का राजपाल को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी मौदहा को सौंपा। जिस में कहा गया कि कोरोना के नाम पर चैपट अर्थ व्यास्था से बेरोजगार हुए लाखों युवक, श्रमिकों को रोजगार के नाम पर छले जाने का आज जम कर विरोध किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मांग की गई है कि हाल ही में जो यूपी सरकार ने पचास साल के कर्मचारियों के रिटायर्ड करने का फरमान सुनाया है उसे वापस लिया जाये। केंद्र सरकार के साल में दो करोड़ रोजगार देने के वादे को पूरा किया जाये। गरीबों, पिछडों, दलितों, आदिवासियों और किसानों, के साथ भूमिहीन श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा से वंचित कयने वाली शिक्षा नीति वापस ली जाये। साथ ही कोरोना काल में सभी विद्यार्थियों की फीस माफ की जाये। पांच साल की संविदा भर्ती का फरमान सरकार द्वारा वापस लिया जाये। सभी के खातों में दस हजार रुपये अगले छः महीनों तक डाले जाये।सभी प्राईवेट अस्पताल का राष्ट्रीय करण किया जाये। साथ ही वजीफा और शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ छात्रों को दिया जाये।नौजवानों को स्वरोजगार के लिए सस्ती ब्याज दरों पर कर्ज दिया जाये। जर्जर अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाये। इस दौरान आरिफ चैधरी नगर अध्यक्ष, मोहम्मद असद खान, जमाल मंसूरी, हारुन शाह, नजमुद्दीन, हाजी रफीक, सहित एक दर्जन लोग मौजूद रहे।