Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कबरई काण्ड के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग

कबरई काण्ड के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग

मौदहा/हमीरपुरः अंशुल साहू। । कबरई में हुई क्रेशर व्यापारी की मौत को लेकर अब राजनीति गर्माने लगी है। कल सपा नेताओं के मृतक व्यापारी के घर सांत्वना देने जाने के कारण दोनों जनपदों की परेशान रही थी। तो आज बुंदेलखण्ड नवनिर्माण सेना ने आज तहसील में अपने कार्यकर्ताओं के साथ राज्यपाल को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन एसडीएम मौदहा को सौंपा। जिसमें मांग की गई है कि क्रेशर व्यापारी की हत्या में शामिल तत्कालीन पुलिस अधीक्षक महोबा मणिलाल पाटीदार सहित दोषियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर उक्त मामले की सीबीआई जांच कराई जाये। साथ ही कहा कि कबरई के विस्फोटक व्यापारी स्व. इंद्र कांत त्रिपाठी से छः लाख रुपये की माहवार रंगदारी तत्कालीन एसपी महोबा मणिलाल पाटीदार द्वारा वसूली गई। रंगदारी नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने सहित जान से मरवाने की धमकी देने का वीडियो स्वयं अपने जीवित रहते हुए सोशल मीडिया में वायरल किया था।जिसके अगले दिन उन्हें गोली मार दी गई थी। जिसके चलते उनकी मौत हो गई। सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाने के बाद भी व्यापारी की हत्या होना सरकार की कमी को उजागर करता है। उसी मामले में तत्कालीन एसपी सहित जिन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। उनकी तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी की जानी चाहिए।और उक्त घटना की निश्पक्ष सीबीआई जांच करानी चाहिए। इस दौरान बुण्देलखण्ड नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष विनय तिवारी, श्रीकांत, नीरज वर्मा, हरिशंकर, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।