टूंडला/फिरोजाबाद जन सामना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत चौथे दिन दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किये गये।
भारतीय जनता पार्टी जिला फिरोजाबाद द्वारा बेनीवाल गार्डन टूंडला में आयोजित कार्यक्रम में 70 दिव्यांगजनो को कृत्रिम उपकरण वितरण किए गए। इसके बाद टूंडला स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को फल वितरण किये गए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में उभरते नये भारत ने विश्व में एक मजबूत, सुरक्षित और विश्वसनीय राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है। जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता ने कहा कि मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी। कार्यक्रम में जिला महामंत्री दीपक चौधरी, उदय प्रताप सिंह, राजीव गुप्ता, पूर्व विधायक शिव सिंह चक, वृन्दावन लाल गुप्ता, गोपाल कृष्ण सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, नीलम दिवाकर, जगन सेठ, संजय परमार, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र बेनीवाल, रूपेश शुक्ला, रामतीर्थ चक, विकास पालीवाल, दीपक राजोरिया, मनीष ठाकुर आदि मौजूद रहे। वहीं फिरोजाबाद क्लब में भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, मेयर नूतन राठौर के द्वारा दिव्यगंजनों को कृत्रिम उपकरण प्रदान किये। वहीं दिव्यांगजन विभाग के लिपिक राजीव यादव द्वारा दिव्यांगजनों को विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान कर पंपलेट वितरण की। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के राजकुमार, समिति अध्यक्ष दिलीप कुमार के अलावा भाजपा नेता राधेश्याम यादव भी मौजूद रहे। वहीं मौहल्ला रानी नगर राठौर धर्मशाला में पार्षद श्रीमती विनाका देवी राठौर के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70 वां जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महानगर जिलाध्यक्ष राकेश शंखवार व अध्यक्षता उत्तर अध्यक्ष केशव देव शंखवार मौजूद रहे। इस दौरान मंडल महामंत्री गेंदालाल राठौर, निवर्तमान अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, राकेश पालसिंह, राधेश्याम यादव, निर्मल शर्मा, राजकुमार राठौर, योगेन्द्र सिंह, सोवरन जाटव, भोला शंकर, श्यामसिंह शंखवार, शेलेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र राजपूत, कायम सिंह आदि मौजूद रहे।