हाथरस। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए सोमवार को नगर पालिका परिषद, हाथरस के सभागार में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने की। सभा में पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी, अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह, सभासदगण, नगर पालिका के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर गहरी संवेदना व्यक्त की और मृतकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस जघन्य हमले के दोषियों और साजिशकर्ताओं को कठोरतम सजा दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यह संकल्प भारत की आतंकवाद के समूल उन्मूलन की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नया भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने को पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस लड़ाई में नगर पालिका परिवार सहित पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है।” सभा के अंत में सभी ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
Home » मुख्य समाचार » पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को नगर पालिका सभागार में दी गई श्रद्धांजलि